मिर्जापुर

Mirzapur news सोनभद्र में बने चेक पोस्ट से गुजर रही ओवरलोड बिना परमिट वाहन

पूर्वांचल की मंडियों तक खुलेआम गिट्टी बालू व भस्सी की हो रही है आपूर्ति
– 26 दिसंबर की शाम अदलहाट/अहरौरा के मंडियों में कैसे पहुंची ओवरलोड एवं बिना परमिट वाहन परिवहन

Reporter (तारा त्रिपाठी)

अदलहाट/मिर्जापुर । वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर सोनभद्र से गिट्टी बालू व भस्सी लादकर बिना परिवहन ओवरलोड ट्रकें प्रतिदिन हजारों की संख्या में पाषाण विभाग की चेक पोस्ट से गुजरकर पूर्वांचल की मंडियों तक गिट्टी बालू व भस्सी की आपूर्ति कर रही हैं।जबकि सोनभद्र से लेकर मिर्जापुर के अहरौरा तक ओवरलोड एवं बिना परमिट से गुजर रही वाहनों पर कार्यवाही के लिए लगभग एक दर्जन पाषाण विभाग की ओर से चेक पोस्ट स्थापित की गई है।इसके बाद भी विभाग मौन पड़ा है।
सूत्रों की माने तो सोनभद्र से अहरौरा तक इन चेक पोस्ट चौकियों पर या तो लंबी रकम लेकर अवैध वाहनों के परमिट की वैधता और ओवर लोड वाहनों को छोड़ दिया जाता है।अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो 26 दिसंबर की शाम उप जिलाधिकारी चुनार के नेतृत्व में परिवहन और पाषाण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अहरौरा से अदलहाट तक 108 वाहनों को बिना परमिट और ओवर लोड वाहनों को सीज किया जाना कई सवालों को खड़ा करता है।आखिर यह वाहन बालू मंडियों तक कैसे पहुंच जाते हैं।जबकि प्रति दिन परिवहन विभाग के एआरटीओ व पाषाण एवं परिवहन विभाग के अधिकारी दिन रात वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर ट्रकों का निरीक्षण किया करते हैं।
इसके बाद भी ओवर लोड व बिना परमिट की सैकड़ों वाहन सरकारी राजस्व का चुना लगाकर प्रतिदिन पूर्वांचल की मंडियों तक कैसे पहुंच रही हैं इसकी भी हाई लेबल पर जांच होनी चाहिए।अगर सही से जांच की जाएं तो इसमें इन विभागों में कार्यरत बड़ी मछलियां भी फंस सकती हैं।और सरकारी राजस्व भी भारी बढ़ोतरी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button