तारा त्रिपाठी
पटेहरा(मीरजापुर)।थाना संतनगर अंतर्गत देवरी दुबार खास में राधेश्याम मौर्य के घर में घुस कर दिन दहाड़े एक लाख का जेवर के साथ नगद 25 हजार चोर उठा ले गए।सोमवार को एक पल्सर बाइक से दो लोग सवार होकर राधेश्याम मौर्य के घर पहुंचे उस समय राधेश्याम की पत्नी राजदेई पड़ोस के घर 300 मीटर की दूरी पर किसी काम से गई थी बच्चे भी खेत खलिहान में लगे थे तभी एक पल्सर राधेश्याम के घर के सामने रुकी उस पर सवार एक ने राधेश्याम से पवन चौहान के घर जाने का पता पूछते हुए राधेश्याम मौर्य के बीमार होने का वजह और उपचार के बाबत लंबी वार्ता छेड़ते हुए दवा लाने का आश्वासन आधा घंटा तक वार्ता कर देता रहा और दूसरा साथी घर में जाकर बाक्स का ताला चटका कर उसमे रखा नगद 25 हजार,सोने की नथिया,मंगलसूत्र,चांदी की सिकड़ी,पायल, छागल सब समेट कर निकला और दोनो वापस निकल लिए ।जब राजदेई घर पहुंची तो अंदर बाक्स खुला देख भौचक रह गई।अपने पति राधेश्याम से घटना की जानकारी देकर हाय तौबा करने लगी सभी लोग घर के जुट गए ।पीआरवी पुलिस को सूचना दिए पुलिस मौके पर पहुंची घटना की पड़ताल कर चली गई।इस संबंध में थानाध्यक्ष संतनगर जितेंद्र सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी पीआरवी पुलिस से हुई है जल्द ही अनावरण कर अपराधी को जेल भेजा जाएगा।अभी लिखित तहरीर थाना तक नही पहुंची है ।