देवरिया:आपकी पूँजी, आपका अधिकार शिविर में 40 लाख की अनक्लेम्ड धनराशि का निस्तारण

असगर अली
देवरिया। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार अक्टूबर से दिसम्बर 2025 के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद स्थित सेण्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में भारतीय रिज़र्व बैंक से अंकुश श्रीवास्तव, अग्रणी बैंक कार्यालय देवरिया से आशीष मीणा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक से कुलदीप कुमार शाह तथा भारतीय स्टेट बैंक शाखा राघवनगर से मनीष कुमार सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में जनपद के नागरिक उपस्थित हुए और उन्होंने अपने तथा अपने परिजनों के खातों से संबंधित अनक्लेम्ड धनराशि की जानकारी प्राप्त की। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक सहित अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा पात्र लाभार्थियों को अनक्लेम्ड धनराशि के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। सभी बैंकों द्वारा संयुक्त रूप से लगभग रु. 40 लाख की अनक्लेम्ड धनराशि का निस्तारण किया गया। साथ ही उपस्थित जनता को इस अभियान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि वे अपने आसपास के लोगों को भी “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” अभियान की जानकारी देकर लाभान्वित करें।




