Slide 1
Slide 1
एजुकेशनवाराणसी

वाराणसी: एंगल यूथ फाउंडेशन द्वारा भव्य एजुकेशन फेयर का सफल आयोजन

वाराणसी। गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में एंगल यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य एजुकेशन फेयर ने छात्रों अभिभावकों और शिक्षण संस्थानों के बीच अद्वितीय उत्साह का माहौल पैदा कर दिया। देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की सहभागिता के साथ आयोजित इस मेले में उच्च शिक्षा, करियर अवसरों व प्रोफेशनल कोर्सेज की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। मेले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने अपने आकर्षक स्टॉल लगाए, जहां एमबीए पीजीडीएम व अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में विशेषज्ञों ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया। बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों व युवाओं ने प्रवेश प्रक्रियाओं, छात्रवृत्ति योजनाओं और करियर विकल्पों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई माननीय अतिथिगण विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से आयुष मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार  श्री दयाशंकर मिश्र दयालु, कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ  प्रो. आनंद कुमार त्यागी, पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा किसान मोर्चा, श्री रजनीश राय जी श्री सुमित सिंह, श्री उमेश सिंह,,ध्रुव क्लासेज एवं प्रबोधम ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन पवन राय सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्वों ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।सभी अतिथियों ने एंगल यूथ फाउंडेशन द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की पहल की सराहना की। इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन उज्ज्वल प्रताप सिंह जी के उत्कृष्ट प्रयासों और प्रबंधन कौशल की भी प्रशंसा की गई।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सही कैरियर मार्गदर्शन, विभिन्न शैक्षणिक विकल्पों की जानकारी और उच्च शिक्षा के अवसरों तक आसान पहुँच प्रदान करना था।कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और उपस्थित सभी अभिभावकों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने  के इस प्रयास की खुलकर सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button