गाजीपुर : मिट्टी की सेहत से जुडी है हमारी सेहतः सरिता अग्रवाल

प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज गाजीपुर में आयोजित जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी एवं मृदा स्वास्थ्य कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये किसानों एवं नागरिकों से अपील की कि मिट्टी की सेहत बिगडने के कारण हम सबकी सेहत भी प्रभावित हो रही है। उन्होने कहा कि रसायन मुक्त खेती के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को अपनाना होगा जिससे विभिन्न प्रकार की कैंसर जनित बीमारियों, मधुमेह, मोटापा एवं नवजात शिशुओं की विकलांगता को रोका जा सके। उप कृषि निदेशक विजय कुमार द्वारा मृदा स्वास्थ्य के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुये किसानों से आग्रह किया गया कि संतुलित मात्रा मे ही उर्वरकों एवं कीटनाशकों का प्रयोग करें। उन्होंने किसानो से अपील की कि जानवरों के मल-मूत्र, पराली एवं अन्य फसल अवशेष तथा हरी खाद एवं उचित फसल चक्र के द्वारा मिट्टी के सेहत को सुधारा जा सकता है। जायेगा।कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज गाजीपुर के वैज्ञानिक डा० डी०के० सिंह, डा० ओमकार सिंह, व डा० एस०के० सिंह द्वारा मृदा स्वास्थ्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी इस अवसर पर स्टाल के माध्यम से मिट्टी की जाँच, बायोपेस्टिसाईड, प्राकृतिक नीम आयल, एवं प्राकृतिक खेती की जानकारी दी गयी। इस विश्व मृदा दिवस के अवसर पर जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले छः प्रगतिशील किसानों को नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।विश्व मृदा दिवस के अवसर पर ही कृषि विज्ञान केन्द्र आकुशपुर द्वारा कृषि संकाय के छात्रो. अध्यापकों और किसानों को जागरूक करने के लिये अलग से गोष्ठी एवं कार्यक्रम किया गया।




