भदोही:मोहल्ले के मानिंद एवं राजनीतिक दल के लोगों ने एसआईआर फार्म भरवाने में किया सहयोग

आफताब अंसारी
भदोही। पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी रूमी ने कहा मोहल्ला कजियाना में सैयद वासीमुद्दीन अहमद के घर मे लगातार कई दिनों से कैम्प लगा कर एस0आई0आर0 फार्म भरवाया जा रहा है। अधिकांश मतदाताओं ने अपना फार्म बी0एल0ओ0 राजेश यादव को जमा भी कर दिया है। जिसकी ऑनलाइन फीडिंग भी लगभग पूरी होने वाली है। सपा नेता टोनी मंसूरी ने बताया कि शुरू में ऑनलाइन फीडिंग में बहुत सारी गलती की गई थी। जिसका फार्म 2003 के एस0आई0आर0 के अनुसार ऑनलाइन करना था उसे जल्दबाजी में ग्रेट सी0 में डाल दिया गया था। जो मतदाताओं के लिए परेशानी का सबब बन सकता था। समय रहते उसकी जानकारी हो गई। अब हम लोग बी0एल0ओ0 की मदद करते हुए सभी फार्मो में ऑनलाइन की गलती को सुधारने में लगे है। सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सभासद मो0 दानिश सिद्दीकी ने फार्म को ठीक तरह से भरने व ऑनलाइन को ठीक करवाने में मतदाताओं की बहुत मदद की है और शोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे है जो बहुत ही उपयोगी साबित हुआ। उसी के चलते आज हम लोग अपने वार्ड के एक एक मतदाताओं का इस0आई0आर0 फार्म समय से जमा करवा सके है। मोहल्ले के जागरूक मतदाता टोनी मंसूरी, जावेद आसिम, शहनवाज़ खान, सयैद ज़की अहमद, नसीम राइन, सहित कई समाज सेवी व राजनीतिक दल के नेताओ ने बैठ कर लोगो का फार्म भरने में मदद किया। जिससे मतदाताओं को फार्म भरने और ऑनलाइन करवाने में बहुत सहूलियत मिल सकी।




