भदोही
भदोही : जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई0वी0एम0 स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

आफताब अंसारी
भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई0वी0एम0, वीवीपैट, स्ट्रांग रूम का राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई0वी0एम0 के रखरखाव, रजिस्टर तथा गेट पर सील लॉकर का निरीक्षण करते हुये ड्यूटी पर तैनात गार्डाे आदि के व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सीसी कैमरा में विगत दिवसो की रिकॉर्डिंग की चेकिंग, फायर सेफ्टी उपकरण की वैलेडिटी तिथि आदि बिंदुओं का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, चकबंदी अधिकारी राकेश सिंह,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, उपस्थित रहें।




