
अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने, स्वच्छता का दिलाया शपथ
गाजीपुर।शहर के रौजा स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रो. डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर, प्रो. राहुल श्रीवास्तव प्रो. नितिन त्यागी, प्रो. विवेक पाण्डेय सहित कॉलेज के सभी शिक्षक, चिकित्सक एवं छात्र मौजूद रहे। प्राचार्य ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के महान सपूतों को नमन करते हुए शिक्षकों एवं छात्रों से सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अपने कर्तव्यों के निर्वह करने एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। महाविद्याल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत एवं कविता ,छभाषण दे लोगों में देशभक्ति की अलख जगाई। कार्यक्रम प्राचार्य के समापन भाषण के साथ संपन्न हुआ।





wffgcy