मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही

आशीष कुमार गुप्ता
मिर्जापुर।जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देश के क्रम में कोडीनयुक्त कॉफ सीरप औषधियों के बेचें जाने एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा जनपद- मीरजापुर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित फर्मों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम मे चार फर्मों द्वारा कोडीनयुक्त कॉफ सीरप औषधियों के क्रय-विक्रय अभिलेख न उपलब्ध कराए जाने के क्रम मे एन० डी० पी० एस० एवं औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता कि सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसका विवरण निम्नवत है। प्रो0 अच्क्षत यादव मेसर्स- ए०के० डिस्ट्रीब्यूर्टस पता – सिकरा बरईपुर, अचितपुर, पो-नरायनपुर थाना- अदलहाट, मीरजापुर। प्रो0 श्री सौरभ द्विवेदी मेसर्स- सनराईज ट्रेडर्स, पता-जमालपुर बरईपुर नरायनपुर थाना अदलहाट, मीरजापुर । प्रो0 अजित यादव मेसर्स- निहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स, पता-मीरजापुर खुर्द, अचितपुर, पो-नरायनपुर थाना- अदलहाट, मीरजापुर। प्रो० कृष्ण कुमार यादव, मेसर्स सिटी मेडिसेल्स, पता- हरिहरपुर मठना, पो० व थाना- जमालपुर, मीरजापुर उपरोक्त समस्त फर्मों के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 विनियम 1945 के तहत सहायक आयुक्त (औषधि), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विंध्याचल मण्डल मीरजपुर के द्वारा | औषधि अनुज्ञप्ति के निरस्तीकरण कि अग्रिम कार्यवाही कि जाएगी।




