ऑल वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग यात्रा पहुंचा विंध्य धाम
न्यायाधीश अरविंद मिश्रा , अपर पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद
आत्मा त्रिपाठी
विन्ध्याचल । बुधवार को बीएसएफ एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में 53 दिनों का ऑल वुमेन गंगा रिवर राफ्टिंग यात्रा विंध्य धाम के पक्का घाट पर शाम 6 बजे पहुँचा। जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरविन्द मिश्रा रहे ।अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह , विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक, समाजसेवी संगीता मिश्रा, केवाईसी बीएसएफ मनोज कुमार, डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार, एसी कमांडेंट सुबोध कुमार के साथ पीएससी बैंड ,एनसीसी कैडेट के लोग मौजूद रहे । उक्त अभियान का शुभारंभ 2 नवंबर 2024 को देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड से किया गया था जो की मार्ग में अपने शहरों कस्बो गांव से गुजरेगा जिसका समापन 24 दिसंबर 2024 को डायमंड हार्बर पश्चिम बंगाल में किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सशक्त महिला ,समृद्धि राष्ट्र एवं स्वच्छ गंगा जीवन वरदान का संदेश फैलाना है । इस अभियान के दौरान बीएसएफ राफ्टिंग टीम द्वारा गंगा नदी के घाट किनारे अवस्थित शहरों कस्बो गांव में निर्धारित पड़ाव स्थान पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।