मिर्जापुर

डीएम ने लहंगपुर राजकीय हाई स्कूल भवन निर्माण में गड़बड़ी पर दोषियों के खिलाफ़ FIR का दिए निर्देश

तारा त्रिपाठी
मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को क्षेत्र के लहंगपुर विद्यालय बूथों का निरीक्षण किया।लहंगपुर राजकीय हाई स्कूल के नवनिर्मित भवन निर्माण में गड़बड़ी के कारण हस्तगत नहीं किए जाने को गंभीरता से लेते हुए जांच कर एफआईआर का निर्देश दिए।
बसही प्राथमिक विद्यालय में बूथ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुधार के निर्देश दिए।
लहंगपुर में निरीक्षण के दौरान राजापुर के मतदाता अमित कुमार का नाम और बसही में जगदीशपुर के मतदाता जाफर का नाम सूची में पाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने गड़बड़ी की जांच कर इसे तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
लहंगपुर प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान बच्चियों अलीशा, सुहानी और मजहबी ने पहाड़ा सुनाया। जिलाधिकारी ने उनकी मेहनत की सराहना की और शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार दुबे, अनिल कुमार, श्यामजी मौर्य और महेश प्रसाद शर्मा ने बच्चों की संख्या और कक्षा-वार पठन-पाठन की जानकारी जिलाधिकारी को दी।
ग्रामीणों ने शिकायत की कि लहंगपुर में 72 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय हाई स्कूल का नवनिर्मित भवन हैंडओवर नहीं हुआ है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि भवन में खिड़कियां नहीं लगाई गई हैं और दीवारों में दरारें हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था की जांच कर दोषियों पर एफआईआर का निर्देश दिए। कहा कि दोषी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।बसही प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान की व्यवस्था नहीं होने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देश दिया कि गांव सभा की सरकारी जमीन को चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय के पास कोई सरकारी जमीन उपलब्ध हो तो उसे विद्यालय के खेल मैदान के रूप में एसडीएम और तहसीलदार के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी बबीता सिंह, एसडीएम आशाराम वर्मा, तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने शिक्षा, आधारभूत संरचना और बूथ व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button