कृषिमिर्जापुर

Mirjapur तीन दिवसीय विराट किसान मेला व प्रदर्शनी में 200  महिलाओं को मिला वीरांगना शक्ति सम्मान

तारा त्रिपाठी

Mirjapur शासन के मंशानुरूप मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत ” विरांगना सम्मान समारोह” का आयोजन राजकीय पौधशाला,बिसुनदरपुर मेडिकल कॉलेज जनपद मीरजापुर में तीन दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी के आयोजन के दौरान किया   गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्ष  मा0नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्रा,मडिहान विधायक श्री रमाशंकर सिंहपटेल , विधायक श्रीमती रिंकी कोल ,मझवा विधायक श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या,नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर केसरी पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया सहित मुख्य विकास अधिकारी श्री विशाल कुमार के गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य” समाज के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व ,खेल, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा पुलिस विभाग पीआरडी कौशल विकास मिशन आईसीडीएस स्वास्थ्य विभाग प्रोबेशन विभाग श्रम विभाग युवा कल्याण कृषि विभाग समाज कल्याण दिव्यांगजन अल्पसंख्यक उद्योग एनआरएलएम जिला पंचायती इसी प्रकार से लगभग 30 विभागों से उत्कृष्ट कार्य रही।

महिलाओं के साहस व उत्साह वर्धन हेतु विरांगना शक्ति सम्मान   २०० वीरांगनाओं को मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया। मंच के माध्यम सेसमाज को यह संदेश देना है कि बालिकाएं व महिलाएं किसी से कम कम नहीं बस एक अवसर व समानता का अधिकार देने के साथ अपनी सोच को बदलने से समाज मे नारी के सुरक्षा, सम्मान व स्वाबलंबन में वृद्धि होगी और हमारा समाज विकास के मार्ग पर तेज गति से अग्रसर होगा” । जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम में मंच पर शोभायमान मुख्य अतिथि सहित जनप्रतिनिधि को बुके , स्मृति चिन्ह व शाल देकर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री विशाल कुमार द्वारा कृषि कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 किसान भाइयों को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र सहित शाल भेट कर सम्मानित किया गया। 85 बच्चियो का केक काट कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया और बच्चियों को सेलिब्रेशन गिफ्ट सहित बेबी बेड,बेबी किट देकर उनके अभिभावकों को बधाई दिया गया कि बधाई हो आपके घर बेटी का जन्म हुआ। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण  मीरजापुर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत विरांगना शक्ति सम्मान से डेढ़ सौ छात्राओं को भी ,स्मृति चिन्ह,शाल उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया।  तायकांडो में प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा अपने कौशल का प्रदर्शन कर यह संदेश दिया कि अब बालिकाएं अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए तैयार है और हर माता-पिता को अपनी बालिकाओं को ऐसे आत्मरक्षा प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाना चाहिए।इन बच्चियों को भी शर्ट टॉप आई और स्मृति के रूप में काफी का कप प्रदान किया गया।कार्यक्रम में विभाग नेतृत्व में आजमगढ़ के नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा  कन्या भुण हत्या,बाल विवाह घरेलू हिसा,बाल शोषण मुद्दे पर जन मानस को जागरूक किया गया साथ ही  महिला कल्याण विभाग द्वारा अपना स्टाल लगाकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओ जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, चाइल्ड हेल्पलाइन,सखी वन स्टाप सेंटर आदि सेवाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई   ।कार्यक्रम दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जी.डी. कृषि विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि सहीय महिला कल्याण विभाग से  श्रीमती पूजा मौर्या, श्री पंकज शर्मा, श्री विवेक द्विवेदी, श्री बाबूलाल कन्नौजिया  श्रीमती नगीना सिंह, श्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा व श्री सत्येंद्र अग्रहरी श्री अरुण कुमार मिश्रा सहीत समस्त कर्मचारीगण व ग्रामीण महिला , पुरुष व बालक बालिकाएं व युवा शक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button