तारा त्रिपाठी
मिर्जापुर /मड़िहान । थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार के पास सोमवार की रात ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की हालत नाजुक देखते हुए मीरजापुर मंडलीय अस्पताल के लिए एंबुलेंस से रेफर कर दिया गया, देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलहरा गांव निवासी राजा 24 वर्ष व सूरज 20 वर्ष घोरावल बाजार सोनभद्र स्कूटी बनवाने के लिए गए थे जहां से वापस घर के लिए लौट रहे थे कि इसी बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने धक्का मार दिया जिससे राजा की नाक काटकर अलग हो गई वहीं पीछे बैठा सूरज भी गंभीर रूप से घायल हो गया ,मौके पर पहुंचे स्वजनों के द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान निजी साधन से ले जाया गया जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आनंद सिंह के द्वारा प्राथमिक इलाज करते हुए राजा की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।धक्का मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया ।