रक्सौल स्टेशन पर भारी मात्रा में पकड़ा गया प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जप्त इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की कीमत लगभग 2 करोड़ 75 लाख रुपये आंकी गयी है
पटना । पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों ने राजकीय रेल पुलिस और कस्टम अधिकारियों के साथ मिलकर प्रतिबंधित वस्तुओं का एक बड़ा खेप पकड़ा है जिसकी कीमत करोड़ों में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त अभियान चलाकर रक्सौल स्टेशन पर कुल 2 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक मूल्य वाले डिस्पोजेबल आई पॉड बरामद किए गए। रविवार की सुबह 08:35 बजे प्लेटफार्म संख्या 01 पर खड़ी गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस के एसएलआर की जांच के दौरान उपरोक्त माल को पकड़ा गया और स्टेशन पर उतार लिया गया । गाड़ी संख्या 15273 के एसएलआर कोच से कुल आठ पैकेट उतारे गये । उसके बाद रेल सुरक्षा बल, रक्सौल, राजकीय रेल पुलिस, रक्सौल एवं कस्टम,रक्सौल द्वारा एसएलआर कोच से उतारे गये आठ पैकेटों को जीआरपी थाना, रक्सौल पर लाया गया जहां पर फाड़ कर देखा तो उसमें कुल 6598 अदद इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (प्रतिबंधित विदेशी वस्तु, नेपाल ) मिला जिसे जप्त कर लिया गया । अंतरराष्ट्रीय बाजार में जप्त की गई प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की कीमत 2.75 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
आयुक्त डॉ यशोवर्मन पाठक ने बताया कि ई सिगरेट की सबसे बड़ी जब्ती इसके पहले नही हुआ है । यह भारत मे पूर्णतः प्रतिबंधित है । जो चीन से भारत तस्करी कर लाया जा रहा था । जब्त किए गए सिगरेट की कीमत 2.75 करोड़ की है । इस करवाई में कस्टम विभाग , आरपीएफ व जीआरपी की टीम लगी रही ।