नौगढ़ पुलिस ने स्कार्पियो वाहन से 54 किग्रा अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार
चन्दौली । नौगढ़ पुलिस ने रविवार की देर रात्रि चेकिंग के दौरान बसौली नगर के पास से एक स्कार्पियो वाहन में से तीन बोरी में कुल 54 किलो 580 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नौगढ पुलिस द्वारा मझगायी मोड़ पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे तभी थाना नौगढ़ की तरफ से एक चार पहिया वाहन आता हुआ दिखायी दिया। जिसे रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम से कुछ दूर पहले ही गाडी रोककर तुरंत यू टर्न लेकर नौगढ़ की तरफ भागने लगा सन्देह होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अपनी गाडी से उक्त वाहन का पीछा किया गया। पुलिस वालो द्वारा पीछा करने पर उक्त वाहन हड़बड़ी में बसौली नहर से पहले मोड़ पर रोड के नीचे उतर गया और बैक करके चढ़ाने का प्रयास किये तब तक मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेरबन्दी कर दो अभियुक्त को उक्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन की तलाशी के दौरान 54 किलो 580 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोग बिहार प्रान्त से कम दामों पर गांजा खरीदते है और उसको ले जाकर अलीगढ, मथुरा व राजस्थान में उँचे दामों पर बेच देते है। जिससे हम लोगों को ज्यादा फायदा होता है। हम लोगो का गिरोह है। अभियुक्त जयप्रकाश द्वारा बताया गया कि वह अपने साथियों के साथ 24 सितंबर को 85 किलो 220 ग्राम गांजा बोलरो पिकअप से ले जा रहा था। पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गयी तो वह फरार हो गया था और उसके दो साथी पकडे गये थे । गिरफ्तार अभियुक्त
जयप्रकाश पुत्र कन्हैया राम निवासी ग्राम अमरपुरधाना थाना इगलास जनपद अलीगढ दूसरा हरेन्द्र कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी नालाकुंठा थाना मुडसान जनपद हाथरस है ।