क्राइमब्रेकिंग न्यूज़

बेटी के घर वृद्ध पिता की हत्या कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय परिजनों से मुलाकात कर शोक  संवेदना व्यक्त की

बड़ागांव क्षेत्र में बेटी के घर आए वृद्ध पिता की सोते समय लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या
– कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक के परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक–संवेदना व्यक्त किए


हिंदुस्तान संदेश
सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी
वाराणसी के बड़ागांव ग्राम साधोगंज में बेटी के घर आए वृद्ध पिता की कुछ लोगों ने सोते समय लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।बड़ागांव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी वृद्ध जगन्नाथ पटेल जौनपुर जनपद के मछली शहर में सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे।तीन दिन पूर्व वह अपनी बेटी की ससुराल चिमटहिया साधोगंज गए थे और वहीं रह रहे थे।घटना के समय वह घर के बाहर बरामदे में बिस्तर पर मुंह ढककर सो रहे थे। उसी समय आधा दर्जन लोग आए और सोते समय ही उन्हें लाठी-डंडे से पीट पीटकर मार डाला। इस बीच उनका दामाद विनोद घर पहुंचा तो हमलावर वहां से भाग निकले।आज मृतक के परिजनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात कर शोक–संवेदना व्यक्त किए व यूपी में ध्वस्त कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की

उत्तर प्रदेश अपराध के भेंट चढ़ चुका है।भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एस के रोहनिया विधायक सुनील पटेल का ड्राइवर रिंकू पटेल व उसके सहयोगियों ने एक वृद्ध जगन्नाथ पटेल की हत्या कर दी।इससे यह स्पष्ट होता है की अपराध को सह भाजपा व उनके सहयोगी दलों का प्राप्त है।आज यूपी का कोई जनपद सुरक्षित नहीं है चारों ओर अपराध ,हत्या , लूट,बलात्कार,फिरौती, अपरहण जैसे निर्मम घटनाए प्रतिरोज सामने आ रही है।कानून व्यवस्था के नाम पर झूठ का ढोल पीटने वाली मोदी–योगी सरकार अपराध के नाम विफल है।वृद्ध जगन्नाथ पटेल की हत्या कानून व्यवस्था के साथ साथ भाजपा और उसके सहयोगी दलों के संरक्षण को भी प्रदर्शित करती है।और यह कोई पहली घटना भी नहीं है अब तो अपराध उत्तर प्रदेश का पर्याय बन चुका है रामराज्य के नाम पर जंगलराज में तब्दील उत्तर प्रदेश अब अपने समय के नियति के भरोसे चल रहा है ध्वस्त कानून व्यवस्था इस सरकार को आईना दिखा रहा है।आज हम कांग्रेसजन मृतक के परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक–संवेदना व्यक्त किए व आश्वस्त करते है की मृतक के न्याय की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से खड़ी व डटी रहेगी।हम सरकार से मांग करते है की जल्द से जल्द दोषियों पर ठोस  कार्यवाही सुनिश्चित हो।साथ ही हम मुख्यमंत्री जी को कहना चाहते है की आपकी जीरो टॉलरेंस,अपराध मुक्त प्रदेश ,सुरक्षित प्रदेश का नारा बस विज्ञापनों और टीवी चैनलों तक ही सीमित है।धरातल पर तो उत्तर प्रदेश का नाम ही अपराध प्रदेश पड़ चुका है।ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ जनहित में कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता न्याय की लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है।हम हर पीड़ितों की आवाज को दबने नहीं देंगे।बाबा विश्वनाथ मृतक जगन्नाथ पटेल को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। उक्त मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संग  – जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,ओमप्रकाश ओझा ,मनीष मोरोलिया ,श्री प्रकाश सिंह,राजीव राम ,विनोद सिंह कल्लू ,सुरेंद्र सिंह,आशीष पटेल आदि लोग उपस्थिति रहे।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button