भाजपा के वरिष्ठ नेता शहर दक्षिणी के सात बार विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी दादा का निधन
श्यामदेव राय चौधरी जी “दादा” निधन अपूर्णीय क्षति है दादा अपने संघर्ष पूर्ण जीवन के माध्यम से सदैव हम सबके स्मृतियों में जीवंत रहेंगे – अजय राय (प्रदेश अध्यक्ष ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी)
वाराणसी । पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी जी “दादा” के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय श्यामदेव राय चौधरी जी “दादा” निधन अपूर्णीय क्षति है दादा अपने संघर्ष पूर्ण जीवन के माध्यम से सदैव हम सबके स्मृतियों में जीवंत रहेंगे।दादा सदैव संघर्ष व सादगी के प्रतीक रहे काशी का बनारसीपन उनके अंदर हमेशा जीवंत रहता था मेरे साथ तो उनका रिश्ता बड़े भाई – छोटे भाई का रहा है उन्होंने हमेशा मुझे एक छोटे भाई के तरह स्नेह दिया साथ दिया।हमने भी सदैव उन्हें बड़े भाई का दर्जा दिया। राजनीतिक व परिवारिक स्नेह वाला साथ रहा।दादा के साथ अनेकों स्मृतियां है अनेकों यादें है अनेकों साझा संघर्ष है।हम तो दादा के साथ लगातार पांच बार विधानसभा में विधायक रहे है काशी के लिए दादा और दादा के लिए काशी मानिए एक दूसरे की पर्याय रही।दादा के जुडाव लगाव जितना जनता के प्रति उतना ही लगाव जुडाव जनता का दादा के प्रति रहा।विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य में से एक थे दादा और काशी के लिए दादा का स्थान शब्दों में बया नहीं किया जा सकता है और दादा के रिक्तता की भरपाई करना नामुमकिन है इसलिए क्योंकि दादा जमीनी नेता थे।जनप्रिय नेता दादा का निधन अपूर्णीय क्षति है बाबा विश्वनाथ जी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे।