
वाराणसी। समाज कार्य विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ‘माता अहिल्याबाई होल्कर’ की 300वीं जयंती पर मंगलवार को ‘माता अहिल्याबाई होल्कर – एक विचारक एवं समाज सुधारक के रूप में’ विषयक निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें संकाय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की और माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन वृत्त एवं योगदान पर निबन्ध लिखा किया। प्रतियोगिता में भव्या श्रीवास्तव को प्रथम, नैन्सी मौर्या (दोनों एम.एस.डब्ल्यू तृतीय सेमेस्टर) को द्वितीय स्थान एवं कीर्ति पाल (एम.एस.डब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता विभागाध्यक्ष प्रो. एम.एम. वर्मा के निर्देशन में प्रो. भावना वर्मा, भारती कुरील एवं डॉ. अश्विनी कुमार सिंह द्वारा सम्पन्न कराया गया।




