
वाराणसी
सर सुंदर लाल चिकित्सालय में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आरपी मौर्य ने बताया कि जनरल आई ओ०पी०डी० मे प्रत्येक सोमवार को आर०आई०ओ० चीफ प्रो०वी०पी० सिंह, प्रत्येक मंगलवार को प्रो०प्रशान्त भूषण ,प्रत्येक बुधवार को प्रो०दीपक मिश्रा, प्रत्येक शुक्रवार विभागाध्यक्ष प्रो०आर०पी० मौर्य एवं प्रत्येक शनिवार को प्रो०आलोक कुमार बैठेंगें । महीने के प्रथम गुरुवार को प्रो०वी०पी० सिंह, एवं डा०संजय कुमार बोशाक दूसरे गुरुवार को प्रो०आर०पी० मौर्य तथा डा०विशाल यादव, तीसरे गुरुवार को प्रो०प्रशान्त भूषण एवं डा०संजय बोशाक, चौथे गुरुवार को प्रो० दीपक मिश्र एवं डा० विशाल यादव तथा पाँचवे गुरुवार को प्रो०आर०पी० मौर्य तथा डा० संजय बोशाक मरीज देखेंगे।
वही प्रथम तल पर चलने वाली स्पेशलिटी क्लीनिक !
प्रत्येक सोमवार को – ग्लूकोमा क्लिनिक प्रो० दीपक मिश्र द्वारा, प्रत्येक मंगलवार को पीडियाट्रिक ऑफ़्थैल्मोलॉजी डा० संजय बोशाक तथा कॉर्निया व कॉन्टेक्ट लेन्स क्लिनिक विशाल यादव द्वारा चलाया जायेगा प्रत्येक बुधवार को विभागाध्यक्ष प्रो०आर०पी०मौर्यद्वारा नेत्र कैन्सर व आकुलोप्लास्टिक क्लिनिक चलाया जायेगा। प्रत्येक बृहस्पतिवार को डा० आलोक द्वारा रेटिना क्लिनिक, प्रत्येक शुक्रवार को प्रो० वी०पी० सिंह स्वीन्ट (भेंगापन) व न्यूरोऑफ़्थैल्मोलॉजी क्लिनिक चलेगा तथा शनिवार को प्रो०प्रशान्त भूषण द्वारा के यूविया एवं लोविजन क्लिनिक का संचालन किया जायेगा।