मिर्जापुर

डीएम और एसपी शहीद जवान चंद्र प्रकाश के घर पहुंचे, परिजनों व पत्नी से मिले, दी सांत्वना

तारा त्रिपाठी
मीरजापुर। कछवा मिर्जापुर डी एम प्रियंका निरंजन और एस पी अभिनंदन बुधवार को भारतीय सेना के शहीद वीर जवान चंद्र प्रकाश पटेल  के घर पहुंचे और सर्वप्रथम पुष्प अर्पित करके परिजनों को सांत्वना दी। दूसरे दिन भी क्षेत्रीय लोग तथा रिश्तेदार शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल के घर पर सांत्वना देने के लिए जुटे। डीएम और एसपी चंद्रप्रकाश पटेल के घर पहुंच कर उनकी पत्नी बच्चे और परिजनों से बारी बारी से मिले और सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार के साथ साथ पूरा जिला प्रशासन हर समय आपके परिवार के साथ हैं। वही पति को खोने के बाद पत्नी का हालात बेसुध अवस्था में रही और मासूम बेटे की आंखें अपने पिता को ढूंढते  हुए व्याकुल दिखाई दिया और मां की गोद में लिपटकर रोता हुआ नजर आया।
पुत्र को चले जाने पर पुत्र वियोग में  बेहाल माता पिता के साथ पत्नी को भी डीएम और एस पी ने पास बैठकर काफी देर तक समझाया और सांत्वना देते हुए पहले इस विषम घड़ी में अपने अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया। एसपी ने शहीद जवान कि पत्नी और बच्चे को साथ में लेकर बटालियन से आए हुए आर डी चौहान और जितेंद्र पांडेय सेना के जवानों से शहीद जवान की मृत्यु कैसे हुई जिसपर सेना के जवानों ने एस पी को बताया कि रूटीन रिहल्सल के दौरान गोला बारूद की चपेट में आने से जवान की जान चली गई और बीर सपूत चंद्र प्रकाश देश की सेवा करते हुए बीर गति को प्राप्त हो गया। एसपी ने कहा कि चंद्र प्रकाश पटेल देश की सेवा में शहीद हुए हैं। ऐसे ही रणबांकुरों के दम पर हम सब चैन की नींद सोते हैं उसी समय एस पी ने डी एम से भटौली पक्का पुल का नाम शहीद के नाम से करने हेतु शासन को पत्राचार करने हेतु प्रस्ताव रखा। डीएम ने परिवार के सभी सदस्यों शहीद के नाम पर एक शहीद स्मारक,एक अमृत सरोवर,शहीद के घर तक जिलापंचायत और क्षेत्र पंचायत से शहीद मार्ग का निर्माण कार्य,शहीद की पत्नी को मृतक आश्रित के कोटे से नौकरी और माता पिता को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button