उत्तर प्रदेशमिर्जापुरराजनीति
मिर्जापुर: बिहार चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समाजवादी पार्टी,आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा

by Tara Tripathi
मिर्जापुर। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सोमवार को मिर्जापुर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती के लिए प्रेस वार्ता की। इस दौरान पत्रकारों ने बिहार चुनाव को लेकर सवाल पर उन्होंने समाजवादी पार्टी,आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते कहा सपा चुनाव नहीं लड़ रही हैं। पार्टी का एक भी प्रत्याशी नहीं है, इसके बाद भी स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है। इसका मतलब बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना।जो लिस्ट जारी किया गया है उसमें आजम खान बोल रहे हैं। हम नहीं जाएंगे ,बिहार में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।




