एडीओ पंचायत को मानदेय वृद्धि मांग को लेकर पंचायत सहायकों ने दिया पत्रक
तारा त्रिपाठी
जमालपुर, मीरजापुर। ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को पंचायत सहायकों ने अपनी समस्यायों से संबंधित पत्रक एडीओ पंचायत को सौंप समस्यायों का निराकरण कराए जाने की मांग किया।
पंचायत सहायकों ने पत्रक के माध्यम से बताया कि उन्हें मात्र छह हजार रूपए मानदेय दिया जाता है।पंचायत सहायकों से सारे विभागों के कार्य को कराया जाता है।पंचायत सहायकों को अपने मानदेय में से ही अपने मोबाइल फोन के इंटरनेट का रिचार्ज,पंचायत भवन में आवश्यक रजिस्टर एवं स्टेशनरी से संबंधित सभी सामान पर व्यय होने वाला रूपया स्वयं वहन करना पड़ता है।ब्लाक पर होने वाली मिटिंग में भी प्रायः आना पड़ता है।पंचायत सहायकों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पंचायत सहायकों के मानदेय में वृद्धि किए जाने की मांग किया।इस दौरान रंगबहादुर सिंह,भागूराम, सुजीत कुमार,अंकित मिश्रा,भानू कुमार,नीलम देवी,आकांक्षा,प्रिया, रामपती, माधुरी देवी ईत्यादि पंचायत सहायक उपस्थित रहे।