तारा त्रिपाठी
सीखड़ (मीरजापुर)। विकासखंड सीखड़ में परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील की स्थिति बहुत खराब है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही एक गोभी मिलाकर सौ बच्चों को तहरी खिलाई गई थी। बुधवार को सीखड़ स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तीन लिटर दूध मिड डे मील में बच्चों को पिलाने के लिए मंगाया गया था। जबकि कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर 101 छात्र नामांकित है। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से प्राथमिक विद्यालय में एक छात्र के लिए प्रत्येक बुधवार को 150 मिलीलीटर और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक छात्र पर 200 मिलीलीटर दूध देना निर्धारित किया गया है। मानक के अनुसार ऐसे विद्यालयों पर करीब 20 लिटर दूध मंगाया जाना चाहिए था। इससे परिषदीय विद्यालयों पर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। यहीं स्थिति अन्य दिनों के मध्यान्ह भोजन की भी है जहां गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय ने मीटिंग में होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी का फोन नहीं उठा।