किसानों पर लाठी चार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में सौपा ज्ञापन
तारा त्रिपाठी
मीरजापुर। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्रक निरीक्षक(क्राइम) आर पी यादव को सौंपा।
जिसमें किसानों के दिल्ली कूच के दौरान नोएडा में धरना प्रदर्शन के दौरान हुए लाठी चार्ज की भर्त्सना करते हुए,गिरफ्तार किये गये किसानों की रिहाई की मांग की गई है। अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान- मजदूर देश ब्यापी आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
भाकियू के मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि
गौतमबुद्ध नगर, (नोएडा) में शांति पूर्ण तरीके से चलायें जा रहे धरने को पुलिस व प्रशासन द्वारा जबरन ख़त्म कराने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने तथा वहां के किसान नेताओं व किसानों को जेल भेजे जाने के विरोध में राष्ट्रीय नेतृत्व के आपातकालीन आवाहन पर पत्रक सौंपा गया है।
इस अवसर पर भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष रतन लाल चौरसिया,लक्ष्मण सिंह,सुधाकर रहे।