तारा त्रिपाठी
मिर्जापुर । लालगंज तहसील परिसर में धान सत्यापन प्रक्रिया में तकनीकी समस्याओं के कारण किसान परेशान हैं। तहसील में पिछले दो दिनों से सर्वर फेल होने के कारण सत्यापन का कार्य अवरुद्ध हो गया है। जिससे किसानों को अपनी फसल विक्रय करने में समस्या आ रही है। सत्यापन स्थल पर भारी भीड़ जमा है, लेकिन कार्य ठप होने से किसानों को वापस लौटना पड़ रहा है।जयशंकर पांडेय, रोहित पटेल, विजय बहादुर सरोज आदि किसानों ने बताया कि सर्वर नाम की बला के कारण सत्यापन नहीं हो पा रहा है। एक किसान ने कहा हमने अपनी फसल तैयार की और अब विक्रय के लिए लाए हैं, लेकिन सत्यापन न होने के कारण धान बेचने में समस्या हो रही है।इस समस्या से दर्जनों गांवों के किसान प्रभावित हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सत्यापन प्रक्रिया को ठीक किया जाए ताकि वे अपनी फसल बेच सकें। किसानों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।किसानों ने यह भी कहा कि यदि सत्यापन नहीं हुआ तो धान विक्रय की पूरी प्रक्रिया रुक जाएगी। जिससे उनकी मेहनत का सही मूल्य नहीं मिल पाएगा। इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की अपील की गई है।