तारा त्रिपाठी
जमालपुर (मीरजापुर)। बाजार स्थित राजकीय बीज गोदाम केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने से केंद्र पर पहुंचने वाले अन्नदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।बीज गोदाम केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था न होने से कर्मचारियों सहित किसानों को भारी असुविधा का सामना पड़ता है।गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए भटकना पड़ता है एवं कर्मचारियों एवं किसानों को पानी पीने के लिए अपनी जेबें ढीली करनी पड़ती है।बीज गोदाम केंद्र पर शौचालय न होना भी किसानों और कर्मचारियों के मुसीबतों में वृद्धि करने का कार्य करता है। आकस्मिक शौच लगने पर इधर-उधर भटकना पड़ता है। राजकीय बीज गोदाम केंद्र पर प्रतिदिन क्षेत्र के सैकड़ों किसानों का जुटान होता है लेकिन मूलभूत सुविधाएं मौजूद न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राजकीय बीज गोदाम केंद्र पर पेयजल विभाग द्वारा लगाया गया टोटी पानी न आने से शोपीस साबित हो रहा है।
अन्नदाताओं की जुबानी —
राजकीय बीज गोदाम केंद्र पर शौचालय न रहना दुर्भाग्यपूर्ण है।शौचालय का निर्माण तुरंत कराया जाना चाहिए।
चंद्रभूषण पांडेय भदावल, जमालपुर।
बीज गोदाम केंद्र के पास से गुजरी नाली खुला रहने से दुर्गंध से काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
चंद्रशेखर मनउर, जमालपुर।
सरकारी हैंडपंप बीज गोदाम केंद्र पर न होने से पेयजल किल्लत का सामना किसानों को करना पड़ता है। किसानों की सुविधा के लिए हैंडपंप गोदाम केंद्र पर तुरंत लगाया जाए।
सुनील तिवारी हसौली, जमालपुर।
बीज गोदाम केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का होना अत्यंत जरूरी है। केंद्र पर किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
जयबेनी दुबे हसौली, जमालपुर।
बीज गोदाम प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि पेयजल किल्लत एवं शौचालय न रहने की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।