प्रथम पांडे भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, देश सेवा का संकल्प लिया परिजनों में खुशी
तारा त्रिपाठी
मिर्जापुर। प्रथम पांडेय ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में देश को 456 सैन्य अधिकारी मिले। इसी में प्रथम पांडेय भी शामिल रहे।
प्रथम पांडेय की शिक्षा जिले में ही पूरी हुई है। इंडस्ट्रियल स्टेट पथरहिया के रहने वाले प्रथम ने 10वीं की परीक्षा 92 प्रतिशत व 12वीं की परीक्षा 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की। 12वीं पास करने के बाद 2020 में उन्होंने जेईई मेन्स परीक्षा 90 प्रतिशत अंकों के साथ क्वालिफाई की। जेईई मेन्स क्वालिफाई करने के बाद टीईएस के माध्यम से उन्होंने आवेदन किया। भारतीय सेना की तरफ से उनकी टेली कम्युनिकेशन में बीटेक की पढ़ाई पूरी कराई गई। परेड के बाद आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कैडेट्स ने अपनी वर्दी पर स्टार चिह्न लगाकर जैसे ही भारत माता की सेवा का संकल्प लिया, पिता सुभाष चंद्र पांडेय व माता प्रियंका पांडेय खुशी से झूम उठे। वे देहरादून के सैन्य अकादमी में मौजूद रहकर इस पल के साक्षी बने। प्रथम पांडेय को भारतीय सेना के सिग्नल कोर में तैनाती मिली है। इस सफलता पर दादा सेवानिवृत्त शिक्षक भोलानाथ पांडेय, अमरनाथ पांडेय व बहन प्राप्ति पांडेय ने खुशी जताई।