मिर्जापुर
मिर्जापुर : लेखपाल संघ ने तहसील दिवस पर दी ज्ञापन,मांग पूरी नहीं होने पर होगा अनशन

बसन्त कुमार गुप्ता/मिर्जापुर। सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस पर लेखपाल संघ के खंड मंत्री रामआसरे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम LR देवेन्द्र सिंह को सौंपा और कहा कि विगत कई वर्षों से हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यदि अब भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम सब अनशन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में खंड मंत्री रामआसरे, तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र, तहसील मंत्री अंकेश, पूर्व सदर तहसील अध्यक्ष बेनू यादव, संतोष सरोज, कपिल शर्मा, घनश्याम, मन वर्मा, राकेश, बृजेश, अभिषेक, राजेश, अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।




