हंगामे की खबर पर पहुंचे धान क्रय केंद्र पर नोडल अधिकारी, 19सौ क्विंटल धान की हुई खरीद
तारा त्रिपाठी
मिर्जापुर । राजगढ क्षेत्र के ददरा में खुले खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश के धान क्रय केंद्र पर कुछ किसानों ने बिचौलियों की धान खरीद करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जब इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तत्काल संज्ञान लेते हुए केंद्र के नोडल अधिकारी तहसीलदार मड़िहान लालता प्रसाद धान क्रय केंद्र पर पहुंचे और जानकारी लिया। एवं मौके पर उपस्थित किसानों से जानकारी ली। जानकारी में यह भी सामने आया कि क्षेत्र के एक होमगार्ड के लड़के द्वारा शराब के नाम पर किसानों से पैसे की मांग की जा रही थी। केंद्र के नोडल अधिकारी एवं तहसीलदार मड़िहान ने तत्काल इसकी सूचना राजगढ़ थाने पर दी है।
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा क्षेत्रीय किसानों के धान क्रय करने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा ददरा में धान क्रय केंद्र संचालित किया जा रहा है। जहां पर किसानों की धान खरीद की जा रही है। खाद एवं रसद विभाग के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजेश कई वर्षों अंगद की तरह पांव जमाये उच्चा धिकारियों की कृपा पर यहां पर क्रय केंद्र प्रभारी के रूप में तैनात हैं। जिससे इनका क्षेत्रीय बिचौलियों एवं दलालों से संपर्क बना हुआ है। सोमवार की दोपहर क्रय केंद्र पर धान की खरीद की जा रही थी लेकिन सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में मौके पर अपने आप को किसान बताने वाले के पास कोई आवश्यक दस्तावेज नहीं मिला ।कागज दिखाने के नाम पर आनाकानी कर रहे थे एवं उनके बचाव में क्रय केंद्र के एक बाबू भी वीडियो बनाने से मना करते हुए देखे जा सकते हैं। जबकि प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को आय दुगुनी करने के लिए एवं पारदर्शिता के साथ धान क्रय केंद्र की खरीद को पलीता लगाया जा रहा है। क्रय केंद्र के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रीय दलालों एवं बिचौलियों के माध्यम से धड़ल्ले से धान की खरीद की जा रही है ।
खाद एवं रसद विभाग के धान क्रय केंद्र की खबर का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्र के नोडल अधिकारी एवं तहसीलदार मड़िहान लालता प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे एवं केंद्र प्रभारी राजेश सिंह को कड़ी हिदायत देते हुए चेतावनी दिया कि धान क्रय केंद्र पर किसानों के साथ किसी भी प्रकार की गलती क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि राजगढ़ क्रय केंद्र पर अभी तक लगभग 2900 कुंटल धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बताया कि किसान अपना धान बिचौलियों के माध्यम से ना बेचें एवं स्वयं केंद्र पर आकर के अपने धान की बिक्री कर सकते हैं।अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्या होती है तो उससे संपर्क कर सकते हैं। वहीं स्थानीय किसानों ने खाद्य एवं रसद विभाग के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजेश को तत्काल यहां से हटाने की अपील की है। किसानों ने कहा कि क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजेश के रहते यहां पर पारदर्शिता के साथ धान की खरीद नहीं हो पाएगी।