ब्राह्मण एकता मंच की बैठक में समाज की कुरीतियों को समाप्त करने पर दिया बल
एपी त्रिपाठी
मीरजापुर । ब्राह्मण एकता मंच के तत्वाधान में विकास खंड जमालपुर की एक बैठक अदलहाट स्थित एक कोचिंग हाल में रविवार को हुआ।
बैठक में वक्ताओं ने समाज में उत्पन्न तमाम कुरीतियों, भेदभाव को समाप्त कर आपसी सद्भावना कायम कर संगठित होने को प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता सरस्वती पांडेय ने अपने उद्बोधन में दहेज उन्मूलन, शिक्षा संस्कार को कायम रखना, शादी विवाह में नाजायज खर्चों पर रोक लगाने तथा अहम को त्यागने पर बल दिया। वहीं उमाकांत द्विवेदी ने अपने समुदाय के गरीबों की मदद करने की अपील उपस्थित जनों से की वही एकता मंच के संगठन संस्थापक उमाकांत द्विवेदी ने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समाज की सुविधा के लिए संगठन से जुड़ने की अपील की। इसके पूर्व रामसागर तिवारी उमेश चंद्र मिश्र शाश्वत पांडे सुरेंद्र अवधेश कुमार दुबे द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान परशुराम के सम्मुख दीप प्रज्वलित के बाद बैठक का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वासुदेव पाठक तथा संचालक रामेश्वर प्रसाद शुक्ल ने किया
इस अवसर पर राजेश द्विवेदी, सूर्यकांत पांडेय, घनश्याम दीक्षित, जयप्रकाश मिश्रा, अरविंद त्रिवेदी, आलोक मिश्रा सहित अन्य लोग रहे।