मिर्जापुरस्वास्थ्य

जिलाधिकारी ने शिशुओ को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान  किया शुभारंभ

तारा त्रिपाठी
मीरजापुर । जनपद में सघन पल्स पोलियों का अभियान 08 से 16 दिसम्बर  तक चलेगा। महिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने फीता काट कर व नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान के दौरान जिलाधिकारी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार, सीएमओ डॉ0 सी0एल0 वर्मा, डॉ सुनील सिंह ने स्वागत किया।
        अभियान की शुरूआत के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि शुन्य से पांच  वर्ष तक के कुल तीन लाख नब्बे हजार बच्चों को इस दौरान पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में कुल 1862 पोलियों बूथ बनाये गये है। इस अभियान में पांच लाख घरों पर निर्धारित छह दिनों तक पोलियों टीम घरण्घर सम्पर्क करके छूटे हुये बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य करेगी। इसके लिए कुल 65 ट्राजिट व मोबाइल टीम का गठन किया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रोडवेजए रेलवे स्टेशनए ईट भठ्ठोए टैम्पों स्टैण्ड एवं मुख्य चैराहों पर पोलियो का खुराक पिलाने का कार्य किया जायेगा। इसके लिए कुल 2000 स्वास्थ्यकर्मी एवं 257 पर्यवेक्षक लगाये गये हैए अभियान की  निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
       मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ छोटे लाल वर्मा ने बताया कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग की ओर से  अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जो अपने-अपने स्तर पर लगातार टीम की निगरानी व उनकी मदद करने का काम करेगे। पोलियो ड्राप मण्डलीय चिकित्सालय के अलावा सभी 19 सामुदायिक केन्द्रों व 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों  पर पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर दी गई है। जहां पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम के अलावा पहुंचने वाले बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाने के लिए एक सीनियर स्टाफ की भी तैनाती की गई है। अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिये अभिभावकों से अपील किया हैं कि शुन्य से पांच  वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदार बने, जिससे जनपद में एक भी बच्चा इस अभियान का लाभ लेने में  वंचित न  होने पाये।
             इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ0 सजीव कुमार मण्डलीय चिकित्सालय के प्रभारी एस0के0श्रीवास्तव , फिजिशिन डॉ सुनील सिंह बच्चों के डॉक्टर देवराज, यू0डी0पी0 के मायाशंकर मिश्र, आशीष सिंह उपस्थित रहे।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button