मिर्जापुर

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

तारा त्रिपाठी
मीरजापुर । जिला प्रशासन एवं प्रेस के सम्बन्धों को सशक्त बनाने के दृष्टिगत एवं पत्रकार उत्पीड़न सम्बन्धी मामलो पर विचार कर कार्यवाही करने के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/अध्यक्ष प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रेस स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अनुमति के उपरान्त जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय द्वारा जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं सभी मा0 सदस्यो का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए बैठक के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से पत्रकारो के उत्पीड़न सम्बन्धी मामलो पर विचार कर उनका निस्तारण किया जाना है, ताकि जिला प्रशासन व पत्रकार के मध्य सम्बंधो को और सशक्त बनाया जा सकें। बैठक में समिति के पदेन सदस्य पुलिस अधीक्षक के स्थान पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह एवं समिति के मा0 सदस्य आकाश दूबे, राहुत गुप्ता, संदीप मिश्रा, प्रभात मिश्र व ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन जिला अध्यक्ष अजय ओझा के द्वारा अपने सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। बैठक में पत्रकार श्री संजय दूबे जिला संवाददता जन संदेश टाइम्स, सरिता सिंह जिला संवाददाता दैनिक पवन प्रभात व वीरेन्द्र  कुमार सिंह जिला संवाददाता दैनिक रणतुर्य के द्वारा बैठक के पूर्व में समाचार कवरेज में व्यवधान उतपन्न करने एवं समाचार प्रकाशन के पश्चात अनरगल आरोप लगाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसे जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रार्थना पत्रो को समिति के समक्ष रखा गया। जिलाधिकारी/अध्यक्ष के द्वारा इन प्रार्थना पत्रो को पुलिस अधीक्षक को इस आशय से प्रेषित किया गया कि तत्काल जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। समिति के सदस्यों के द्वारा इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के समक्ष आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु तथा पात्रता में आने वाले पत्रकारो का अन्त्योदय कार्ड बनाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने पत्रकार बंधओं से कहा कि ग्रामीण अंचल के पत्रकार एवं ऐसे पत्रकार बंधु के परिवार का कोई सदस्य/युवा यदि कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण लेना चाहता है तो वह अवगत करा सकता है। इसके अतिरिक्त युवा स्वारोजागर खाद्यी ग्रामोद्योग योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं खाद्यी ग्रामोद्योग व उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वारोजगार योजनाओं में भी परिजन का कोई भी सदस्य को आवेदन करा सकते हैं जिसे प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से प्रचारित/प्रसारित कराने के लिए विभिन्न विभागो द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रेस प्रतिनिधि को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा जिन मुद्दो पर चर्चा किए गए है अथवा सुझाव दिए गए है उस पर प्राथमिकता पर सम्बन्धित विभागो के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button