विधायक ने किसानों को मिनी किट का किया वितरण
— एक दिवसीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न
— कृषि वैज्ञानिक ने तकनीकी खेती करने पर दिया जोर
तारा त्रिपाठी
पड़री (मीरजापुर)। ग्राम पंचायत सिंधोरा के पंचायत भवन पर रविवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़करण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनांतर्गत द्वारा आयोजित कृषि निवेश मेला गोष्ठी रबी का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने कहां भारत कृषि प्रधान देश है जिसके माध्यम से कृषको को नवीन कृषि तकनीकी जैविक एवं प्राकृतिक खेती की जानकारी दी हमें परंपरागत खेती को छोड़कर के अगर उन्नत किसान बनना है तो हम लोगों को मल्टी लेयरिंग क्रॉप्स उगाने होंगे हम कैसे अपने उपज को बढ़ाएं उसके लिए हमें अपने सॉइल टेस्ट करना बहुत जरूरी है और कम से कम डी ए पी और यूरिया का इस्तेमाल करें ।तथा मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को मसूर व चना का मिनी किट भी वितरित किया गया और नन्हे मुन्ने बच्चे को पल्स पोलियों की दवा पीला कर पोलियो की दवा का शुभारंभ किया।
कृषि वैज्ञानिक डाक्टर एस एन सिंह ने कहां की सस्ती एवं टिकाऊ खेती के लिए प्राकृतिक खेती वरदान साबित हो रहा है।रसायनिक खादो एवं दवाओं का कम से कम प्रयोग करने तथा मिट्टी परीक्षण के लिए बल दिया।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पैदावार ज्यादा लेने के लिए किसान भाई अंधाधुंध रसायनिक उर्वक का प्रयोग कर रहे हैं। जिसका खेतो पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं साथ ही साथ अनाजों में पौष्टिक तत्वों की कमी हो रही है जैविक खेती की जब बात हम करते हैं तो हमें गोबर का रहना आवश्यक है हमारे पास है प्राकृतिक खेती की बात करते हैं तो जहां पर कभी भी कोई यूरिया डीएपी ना पड़ी हो ऐसी जगह की मिट्टी का इस्तेमाल करना जरूरी होता है ।उन्होंने किसानों को बर्निंग कम्पोष्ट, कम्पोष्ट खाद आदि बनाने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी पहाड़ी मुनीश कुमार ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से खेती करे तथा इसका लाभ उठाए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पंकज मिश्र ने किया इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इंद्र बहादुर पांडेय,उदय भान तिवारी, उप कृषि निदेशक विकेश पटेल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार सिंह,एडीओ एजी विनोद कुमार सिंह, एडीओ पीपी राम बाबू मौर्य,,रामसमुक्ष गौतम, पंचम, अनुज कुमार , राहुल पांडेय, देवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।