भाकियू लोकशक्ति का स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मानाया गया
तारा त्रिपाठी
मीरजापुर । भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का सातवां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को अतरौली डाक बंगला इमलियाचट्टी पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री, बिशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री बजरंगी कुशवाहा, प्रदेश संगठन मंत्री जटाशंकर पाण्डेय, नागेन्द्र बहादुर सिंह प्रदेश सचिव उपस्थित रहे। अध्यक्षता बरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह व संचालन जिला सचिव परशुराम मिश्रा नें किया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद शास्त्री जी ने भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के निर्माण की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इसका गठन देश के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किया गया है। जिसकी दिशा में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति काम कर रही है ।
समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय किसान एवं लोक शक्ति के मुख्य महासचिव श्री बजरंगी कुशवाहा ने खास तौर से संगठन को मजबूत करने की दिशा में जिम्मेदार पदों पर आसीन सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वह अपने जनपद मंडल एवं सभी स्तर के संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति से जोड़ने का प्रयास करते हुए संगठन को मजबूत करें ।
समारोह में मिर्जापुर के कोने-कोने से आए हुए किसान और अन्य पदाधिकारियों ने जनपद में हो रहे चकबंदी के दौरान चकबंदी अधिकारियों द्वारा अनावश्यक तरीके से चकबंदी करके किसानों को परेशान किया जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है । किसान परेशान है इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर किसानों की चकबंदी से हो रही परेशानी को दूर करने पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।
विन्ध्याचल मंडल प्रभारी हरिशंकर सिंह पटेल ने समारोह को संबोधित करते हुए समारोह में आए हुए किसान कार्यकर्ताओं, महिलाओं का स्वागत अभिनंदन किया और उनके प्रति इस बात के लिए आभार ब्यकत किया कि आज व्यस्तता के बावजूद भी आप लोग यहां उपस्थित हैं । साथ ही लोगों को संगठित होकर किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया।
समारोह के दरम्यान संगठन को मजबूत करने के लिए नवनियुक्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद शास्त्री व प्रदेश संगठन मंत्री श्री जटाशंकर पांडे जी द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी गई।
उपरोक्त के अतिरिक्त समारोह को मंडल अध्यक्ष अलीजमीर खान, मंडल मुख्य महासचिव करूणाशंकर शुक्ला,मंडल महासचिव प्रदीप पटेल, मंडल उपाध्यक्ष श्रवणसिंह,जिलाध्यक्ष धर्म देव उपाध्या, महिला जिलाध्यक्ष शान्ती देवी, बिरजू कुशवाहा जिला प्रभारी जनपद सोनभद्र,मंडल महामंत्री प्रदीप पटे,युवा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, युवा जिला महामंत्री शशिकांत सिंह एडवोकेट नें भी संबोधित किया , और समारोह में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।