मिर्जापुर

सरकारी जमीन पर अवैध कब्रिस्तान बनने पर ग्रामीणों का विरोध, प्रशासन ने रोकवाया

— नक्शे में दर्ज है बाइस बिस्वा सरकारी बंजर जमीन
— ग्रामीणों के विरोध पर सरकारी जमीन पर शव दफन करने से राजस्व विभाग ने रोका

तारा त्रिपाठी

मीरजापुर। अदलहाट क्षेत्र के  छोटा मीरजापुर ग्राम में सोमवार को बाइस बिस्वा सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्रिस्तान के नाम पर शव दफन कर  कब्जा कर रहे लोगों को ग्रामीणों के विरोध पर  तहसील प्रसाशन ने रोक दिया।शव दफनाने गये लोगों को गांव में पहले से आवंटित कब्रिस्तान में शव दफनाने को समझाकर भेज दिया गया।
मौके पर राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार चुनार योगेन्द्र शरण शाह के नेतृत्व में तथा सीओ चुनार मंजरी राव पहुंच गयी।
विकास खंड जमालपुर अन्तर्गत ग्राम छोटा मीरजापुर में आराजी नम्बर 130 रकबा 2.78 हेक्टेयर लगभग बाइस बिस्वा जमीन सरकारी नक्शे में बंजर जमीन के नाम से दर्ज है। गांव के मनबढ़ किस्म के अवांछनीय तत्वों द्वारा उक्त जमीन पर शव दफना दिया जा रहा था।जिसका ग्रामीण बराबर बिरोध करते रहते थे।ग्रामीणों ने बताया कि मुसलमानों को शव दफन करने के लिए बहुत पहले से ही गांव में कब्रिस्तान की जमीन आवंटित है।साथही गांव मे ईदगाह की जमीन के पास भी जमीन कब्रिस्तान के रुप में आवंटित है।इसके बावजूद गांव के सरकारी बंजर जमीन पर कब्रिस्तान के नाम पर कब्जा किया जा रहा था ।उक्त सरकारी जमीन में दो पक्का मजार बना दिया गया है।एक पक्का मजार को लेकर अवैध रुप से पक्का भवन बनाकर हरा रंग का कपड़ा से ढक दिया गया है।
घटना के विषय में चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह ने बताया कि ग्राम छोटा मीरजापुर निवासी हमीदननीशा 85 वर्ष पत्नी स्व.जहूर का सोमवार को निधन हो जाने पर दफन करने के लिए उक्त सरकारी जमीन में गड्ढा खोदा जाने लगा।ग्रामीणों के विरोध पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर शव दफन करने से रोक दिया। मृतका के पुत्र  शमीम को गांव में पहले से आवंटित कब्रिस्तान में शव दफनाने को भेज दिया । मौके पर  पहुंचे तहसीलदार चुनार योगेन्द्र शरण शाह ने उक्त सरकारी जमीन की तारबंदी कराकर सरकारी कब्जा को पुख्ता करा दिया। सरकारी जमीन को लेकर कोई विवाद नही होने पाये इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल जुटी रही।
इस दौरान सीओ चुनार मंजरी राव,प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट अमित कुमार मिश्रा,कानूनगो संजीव कुमार पांडेय,लेखपाल सुनील मौर्या, प्रभारी निरीक्षक चुनार रविंद्र भूषण मौर्या,इंसपेक्टर क्राइम आरपी यादव,चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button