शास्त्री पुल पर मरम्मत के चलते भारी वाहनों का आवागमन बंद, यात्रियों को परेशानी
तारा त्रिपाठी
मीरजापुर। मिर्जापुर औराई मार्ग पर स्थित शास्त्री पुल का मरम्मत होने के कारण 9 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। जिसके कारण वाराणसी जौनपुर गोपीगंज से आने वाली समस्त भारी वाहन यात्रियों को चील्ह चौराहा के पास उतार दे रहे हैं। जिसके कारण यात्रियों को छोटे वाहनों से गंगा पार जाने अथवा विंध्याचल दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा है। तथा साधन को लेकर यात्री परेशान देखे जा रहे हैं ।मिर्जापुर जनपद की लालगंज के अंकित पटेल ने बताया की चील्ह चौराहा पर आकर बस उतार दिया है जिसके कारण ऑटो पकड़ कर जाना पड़ रहा है तथा किराया भी ज्यादा लग रही है। जौनपुर निवासी लाल मोहम्मद ने बताया की बस ने पूरा किराया लिया। किंतु चील्ह चौराहा पर उतार दिया अधिक किराए के साथ-साथ परेशानी बताइ। वाराणसी की सुनीता देवी ने बताया की अधिक किराया के साथ-साथ चील्ह चौराहा से विंध्याचल के लिए ऑटो चालक ज्यादा किराया मांग रहे हैं जिससे महिलाओं को अधिक परेशानी हो रही है। वाराणसी के ही प्रियांशु ने बताया की बस और ऑटो दोनों किराया ज्यादा ले रहे हैं परेशानी मुफ्त में मिल रही है। चील्ह चौराहा पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। कुछ पैदल जा रहे हैं तो कुछ ऑटो और टोटो से गंगा पार कर रहे हैं। चील्ह चौराहा पर भारी वाहनों का ताता लगा हुआ है।