मिर्जापुर
राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात जनसुनवाई करेंगी 27 नवंबर को
एपी तिवारी
मीरजापुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात आगामी 27 नवम्बर को अपने जनपद भ्रमण के दौरान जनपद की महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगी। इस दौरान महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलें यथा-दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, कन्या भ्रूण गर्भपात, बाल विवाह, एसिड अटैक आदि से सम्बन्धित आपराधों की सुनवाई करते हुए महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के दृष्टिगत जन सुनवाई की जाएगी। राज्य महिला आयोग कार्यालय से जारी पत्र में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा की जाएगी।