नरायनपुर में ब्लॉक स्थापित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
एपी त्रिपाठी
मीरजापुर। चुनार तहसील में संचालित हो रहे नरायनपुर ब्लॉक मुख्यालय को चुनार से हटाकर नरायनपुर में स्थापित करने की मांग को लेकर मंगलवार को बैकुंठपुर शिवमंदिर परिसर में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया।बार- बार संबंधित सक्षम अधिकारी तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों, मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया जा चुका है। परंतु आज तक संबंधित विभाग इस विषय पर चुप्पी साधे हुई है ।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि 2017 से लगातार नरायनपुर में ब्लाक मुख्यालय स्थापित करने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। नरायनपुर तहसील से नरायनपुर की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है, ग्रामीणों को ब्लॉक से संबंधित कार्यों के लिए दूर जाना पड़ता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।डाक द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन भेजकर स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि यथाशीघ्र नरायनपुर ब्लॉक कार्यालय को नरायनपुर ही क्षेत्र में स्थापित कराया जाय। जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा मुहैया हो सके।
इस दौरान समाजसेवी विजय कुमार प्रजापति,सपना कुमारी ,नेहा विश्वकर्मा ,कंचन, मनोज कुमार, मनोज जायसवाल, अनिल मौर्य, महेंद्र कुमार बाबा , राजकुमार मिश्रा ,सोनम देवी, कविता देवी, रीना, सविता, प्रियंका देवी ,पूजा यादव, आशा देवी , आदि लोग रहे।