मिर्जापुर: जंगल से भटक कर गांव के तालाब में फंसा बारासिंघा, वन विभाग और पुलिस ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा
तारा त्रिपाठी
मिर्जापुर । राजगढ़ थाना क्षेत्र के सुकृत रेंज के हिनौता पणरवा गांव में जंगल से भटक कर एक बारासिंघा स गांव में पहुंच गया और गांव के तालाब में फंस गया ग्रामीण की सूचना पर वन विभाग और स्थानीय राजगढ़ की पुलिस मौके पर पहुंची जिसे सफलतापूर्वक तालाब से सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ दिया।
मंगलवार की सुबह कुछ लोग तालाब की ओर गए तो देखा कि एक जंगली पशु तालाब में गिरा हुआ है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और राजगढ़ पुलिस को दी मौके पर पहुंची वन विभाग और स्थानिय पुलिस ने सफलतापूर्वक जानवर को बाहर निकाला और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल और वन रेंज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि जंगल से भटक कर एक बारासिंघा णरवा गांव के तालाब में फंस गया था जिसे राजगढ़ की स्थानीय पुलिस और वन विभाग ने सफलतापूर्वक निकालकर जंगल में छोड़ दिया।