
तारा त्रिपाठी
मीरजापुर। क्षेत्र के शेरवां चौकी अन्तर्गत ग्राम लठिया सहिजनी निवासी सूरज विश्वकर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष और उसके चचेरे भाइयों के बीच रंजिशन गुरुवार की रात्रि करीबन 8बजे लाठी- दण्डे से मार-पीट हो गई। इस मार-पीट में सुरज विश्वकर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गये और उन्हें सिर में गम्भीर चोटें आईं । घायलावस्था में सुरज को वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दरम्यान सुरज की मृत्यु हो गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था ।रंगाई का कार्य करता था। मृतक को एक छ:वर्ष का पुत्र शौर्य और तीन वर्ष की पुत्री सभ्या है। सुरज की मृत्यु की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी नीलम देवी और माता कृष्णावती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृत्यु की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैऔर विधिक कार्यवाई में जुट गई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता कन्हैया विश्वकर्मा ने बताया कि और थाने में तहरीर भी दिये कि मेरे भाई सुरेश विश्वकर्मा के पुत्रों चन्द्रशेखर, चन्द्रभूषण, और चन्द्रभान उर्फ खुद्दी के खिलाफ मार-पीट और गैरइरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कराया था। तहरीर के माध्यम से बताया गया कि सुरेश के पुत्र गुरुवार की रात्रि करीब 8बजे मेरे घर पर आये और गाली देने लगे मना करने पर मेरे लड़के सूरज को लाठी-दण्डे से पीटने लगे। बीच बचाव करने आयी पत्री नंदनी व पुत्र चंदू को भी मारने लगे। सूरज को सिर में गम्भीर चोटें आने के कारण उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले जया गया जहां इलाज के दरम्यान सूरज की मौत हो गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने बताया कि पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है और शीघ्र ही घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।




