तारा त्रिपाठी
मीरजापुर । शिवलोक श्रीनेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड पर राष्ट्रीय कैडेट कोर की 101 उ०प्र० वाहिनी एन०सी०सी० मीरजापुर के द्वारा दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या – 324 का आयोजन किया गया । इसमें पूर्वाचल के विभिन्न जिलों से आजमगढ, जौनपुर,वाराणसी एवं मीरजापुर के 321 कैडेट ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इसमें युवाओ को अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना, अपने चरित्रका निर्माण करना भारतीय सेना के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी व प्रशिक्षण दिया जा रहा है कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अखिल अग्रवाल कमांडिग आफिसर के नेतृत्व में यह कैम्प आयोजित किया गया। कैंप का निरीक्षण ग्रुप कैप्टन वी0के0 पंजियार, ग्रुप कमांडर एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय वाराणसी, ने किया उन्होने अपने संबोधन में कहा कि एन०सी०सी० के द्वारा हमारे युवा देश को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते है, एन०सी०सी० का संगठित प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओ का मानव संशाधन तैयार करना है।
मस्तक दस दिवसीय इस कैम्प में कैडेटो को हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र पढना, टेन्ट लगाना,ड्रिल और साहसिक गतिविधियाँ सिखाई गई इस कैम्प में मेजर घनश्याम सिंह, लेफ्टिनेंट प्रमोद कुमार, चीफ आफिसर रामसागर यादव, सेकेन्ड आफिसर सीमा शर्मा, आनरेरी लेफ्टिनेंट विजेन्द्र सिंह केयरटेकर आकांक्षा तिवारी, सुबेदार बलदेव सिंह आदि प्रमुख रूप से प्रशिक्षण की जिम्मेदारी निभा रहे है कैम्प के समापन के अवसर पर कैम्प फायर का आयोजन किया गया, जिसमें कैम्प के दौरान आयोजित हुई, विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ को ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अखिल अग्रवाल ने सभी कैडेटो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की और भविष्य में भी समाज और राष्ट्रसेवा के लिए हमेशा आगे रहने की प्रेरणा दी।