BHU कुलपति ने किया वेलबीइंग सर्विस सेल का भ्रमण
हिंदुस्तान संदेश
सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने शनिवार की सायं विश्वविद्यालय परिसर स्थित वेलबीइंग सर्विस सेल का भ्रमण किया। इस दौरान कुलपति जी ने गत दिनों विद्यार्थियों के मध्य सेल द्वारा किये गए उल्लेखनीय गतिविधियों की सराहना की। इस दौरान एसोसिएट छात्र अधिष्ठाता (स्टूडेंट डेवलपमेंट) प्रो. निशत अफरोज ने कुलपति जी को प्रकोष्ठ में संचालित गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान कुलपति प्रो. जैन ने डॉ. एस.आर.के. फेलो (मनोविज्ञान) तथा दृश्य कला व शारीरिक शिक्षा से भेंट कर उनके द्वारा संचालित क्रियाकलापों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की। इस भ्रमण का उद्देश्य वेलबीइंग सेल के क्रियाकलापों को और अधिक बेहतर करना ताकि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को समग्र रुप से उन्नत करने की रणनीति बनाना था। इस दौरान कुलपति जी ने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य वृद्धि की दिशा मेें जो कार्य हो रहे उनके प्रभाव का आकलन होना चाहिए तथा उनको सॉख्यीकीय आकड़ो के रुप में तालिकाबद्ध करना होगा। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों की सोच को उन्नत करने के लिए बेहतर उपाय व बदलाव करने होंगे। कुलपति जी ने वेलबीइंग सेल की कार्य प्रणाली पर संतोष जताया।
इस अवसर पर कुलपति ने डॉ. एस.आर.के. फेलो से बातचीत कर उन्हे और अधिक सुविधा व साधन सम्पन्न करने पर बल दिया। डॉ. एस.आर.के. फेलो ने कुलपति के साथ कुछ सकारात्मक गतिविधियां भी की।