डॉ शिव यादव
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु एम.पी.एड. पाठ्यक्रम की आरक्षित वर्ग (ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी) की तृतीय काउंसिलिंग 27 नवंबर को होगी। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि काउंसिलिंग के उपरान्त अर्ह अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिये पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर सूचना प्रेषित की जायेगी। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में फीस जमा नहीं करता है तो उसे दोबारा मौका नहीं दिया जायेगा। प्रमाण-पत्रों का भौतिक सत्यापन शारीरिक शिक्षा विभाग में होगा। कुलसचिव ने बताया कि काउंसिलिंग के दिन विभाग में पठन-पाठन स्थगित रहेगा। कक्षाएं आनलाइन मोड में संचालित होंगी।