जन कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दादा का समाज के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान रहा है टाउन हॉल मैदागिन में उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की
इंद्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’
वाराणसी। लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में जन कल्याण परिषद के तत्वावधान में बुधवार की शाम चार बजे पूर्व विधायक स्व० श्याम देव राय चौधरी को कैंडल जलाकर श्रद्धांजली दी गयी । इस अवसर समाज सेवी , साहित्यकार , पत्रकार, व्यापारी , शिक्षक , चिकित्सक , काफी संख्या में उपस्थित रहे । संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में दादा का बहुमूल्य योगदान रहा । जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता । श्री पाण्डेय ने टाउन हाल मैदागिन में उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की । कार्यक्रम का सफल संचालन सिद्धनाथ शर्मा ने किया । इस अवसर पर सर्व श्री गंगा सहाय पाण्डेय , सिद्धनाथ शर्मा , विजय चन्द्र त्रिपाठी , इन्द्र जीत निर्भीक , दिनेश दत्त पाठक , सतीश कशेरा ,डा० बनवारी सिंह यदु , के के उपाध्याय , चिन्तित बनारसी , राधे मोहन पाण्डेय , संजय कुमार , अरुण केशरी , अरुण मिश्रा , परमहंस तिवारी , अजय चौबे , गोपाल केशरी , राजेन्द्र गुप्ता , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।