वाराणसी । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार को शिक्षा संकाय के तत्वाधान में प्रो. अंजलि बाजपेयी की अध्यक्षता में प्रो. अश्विनी करवांडे, शिक्षा विभाग, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद भवन, मुम्बई, द्वारा “वर्णनात्मक और अनुमानात्मक सांख्यिकी” पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्णनात्मक और अनुमानात्मक सांख्यिकी तथा प्राचलिक और अप्राचलिक परीक्षण के सिद्धान्त और उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में शोधार्थी, एम.एड. (तृतीय सेमेस्टर) और एम.एड. स्पेशल (तृतीय सेमेस्टर) के छात्र उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में विभागाध्यक्ष प्रो. अंजलि बाजपेयी ने प्रो. अश्विनी करवांडे को स्मृति चिन्ह तथा कुछ किताबें व जर्नल सम्मान स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन एवं समापन डा. किशोर माने द्वारा किया गया।