आतंकवादियों के कैंप पर स्ट्राइक, काशी में बैंड बाजे के साथ तिरंगा लहराया,भारतीय सेना जिंदाबाद के लगे नारे

खुशी में बंटी मिठाई, नरेन्द्र मोदी और अजित डोवाल जिन्दाबाद
वाराणसी।आधी रात को जब देश के लोग सो रहे थे, उस समय हमारी भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकवादियों के कैम्प पर स्ट्राइक कर 9 आतंकियों के अड्डे मिट्टी में मिलाकर 75 आतंकियों को जहन्नुम भेज दिया। पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या कर महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों के लिए भारत का सिंदूर भारी पड़ गया। जैसे ही यह खबर पता चली, सामाजिक कार्यकर्त्ता विशाल भारत संस्थान के मुख्यालय सुभाष भवन में जुट गए। बैंड बाजे के साथ तिरंगा लहराया गया। कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे और भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने और अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देने के लिए जिन्दाबाद के नारे लगाए। भारतीय सेना जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, अजित डोवाल जिन्दाबाद के नारे से काशी गूंज गयी। पाकिस्तान पर ये हमला तो अभी झांकी है, लाहौर करांची बाकी है। महिलाएं पटाखा जलाकर खुशी जाहिर कर रही थी। महान राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के मन्दिर में मिठाई चढ़ाई गयी। एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया, जश्न मनाया गया। महिला कार्यकर्त्ताओं ने खुशी जाहिर कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। धर्म पूछकर गोली मारी थी। भारतीय सेना ने आतंकियों से बिना धर्म पूछे उनके अड्डो को मिट्टी में मिला दिया। लश्कर, जैश, हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालय उड़ा दिए गए। आतंक की फैक्ट्री पर प्रधानमंत्री मोदी ने हमला किया। लेकिन यह विराम नहीं है। इस बार पीओके की वापसी कराना है। सेना ने शौर्य दिखा दिया। इस बार हम सब तैयार है। सीमा पार सेना मोर्चा संभाले, हम सीमा के अंदर गद्दारों से मुकाबला करेंगे।
सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ० नजमा परवीन ने कहा कि पाकिस्तान को हमारी सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया है। अभी हमला और बदला बाकी है। करांची और लाहौर पर तिरंगा फहरेगा। पाकिस्तानी इस समय भारत की सेना का समर्थन कर आतंकियों की गुलामी से मुक्त हो जाये।विशाल भारत संस्थान के जिला वाइस चेयरमैन अफरोज पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तानी अगर अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हिन्दुस्तान का तिरंगा झंडा अपने हाथों में पकड़ लें। हमारी सेना बहुत दयालु है, उन्हें बक्श देगी।इस अवसर पर शिवशरण सिंह, सत्यम राय, अमित राजभर, ओमकार राजभर, बबलू पटेल, सरोज देवी, सुनीता, रमता, मैना देवी, पार्वती, नगीना, अनीता, संजना, श्रियम सिंह, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, दिनेश पाल, शिखा, राधा, मीणा, अन्नू, अनीता, शिवकुमारी, गोपाल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुशील कुमार मिश्रा




