
रिपोर्टर (तारा त्रिपाठी)
Mirjapur News शेरवां ग्राम कोलना स्थित नवोदय बाल निकेतन विद्यालय ने मंगलवार को अपने विद्यालय में आई डी ए स्पेक्टाकुलर प्रदर्शनी के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती बीना पटेल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों सहित अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। यह कार्यक्रम लोगों में सृजनात्मक और वैज्ञानिक सोंच विकसित करने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर कक्षा 5,6,7,8,9,11के छात्रों ने अपना माडल प्रस्तुत किया । अपनी प्रतिभा साबित कर लोगों को प्रभावित किया। इस अवसर विद्यालय के प्रबन्धक ने विद्यार्थियों के कला कौशल और सृजनात्मक सोंच की प्रशंशंसा की। माडलों में प्लास्टिक ब्रिक, आयोध्या, केदार नाथ मंदिर, चन्द्रयान 3,मैथ्स पार्क, वोल्केना, सोलर सिस्टम, सोलर पैनल आकर्षण का केन्द्र रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी संजय जी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यापक पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, लोकपति सिंह, मो0सलाम, मंगल सिंह, विशाल यादव, आनंद, संतोष व अध्यापिका वर्ग में रागिनी राय, ममता यादव, शबा परवीन की भूमिका सराहनीय रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव ने अध्यापक और अध्यापिका के द्वारा किये गये मार्गदर्शन की सराहना और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।