कलम की आजादी पर हमला बर्दाश्त नहीं: केपीएस

पत्रकार राघवेंद्र की हत्या पर काशी पत्रकार संघ का आक्रोश
वाराणसी। सीतापुर में पिछले शनिवार को दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की नृशंस हत्या पर काशी पत्रकार संघ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कड़ी भर्त्सना की है। संघ ने सीतापुर की इस घटना को पत्रकारिता और लोकतंत्र पर हमला माना है। साथ ही राघवेंद्र वाजपेई के हमलावरों और घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। कहा गया कि पत्रकारों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने में हिंसा और धमकी का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन के आर.आर. खाडिलकर कक्ष में काशी पत्रकार संघ के सदस्यों की आपात बैठक में एक स्वर से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मृत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार राजनेताओं को अलग-अलग श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराती है, जबकि जनता की आवाज उठाने और सत्य उजागर करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति किसी सरकार ने अभी तक सकारात्मक रूख नहीं दिखाया। इस संबंध में संघ ने विरोध दर्ज कराने के लिए आगामी 12 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय (जवाहर नगर कालोनी) में ज्ञापन सौंपेने का निर्णय लिया। इस क्रम में काशी पत्रकार संघ ने जिले के सभी पत्रकार संगठनों व पत्रकारों से अपील की है कि 12 मार्च को दोपहर 12 बजे गुरुधाम कालोनी चौराहा पर एकत्रित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें।
काशी पत्रकार संघ की इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि यह पत्रकारिता और संविधान पर हमला है। कहा कि अब तक जितने पत्रकारों की हत्या की गई है, संघ इस पर श्वेत पत्र जारी करे। विजय नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है। एक मीडिया समूह का उदाहरण रखते हुए कहा कि अन्य अखबार समूहों को भी ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि प्रभावित पत्रकार को आर्थिक सहयोग दिया जा सके। डा. दयानंद ने इस सुझाव का समर्थन किया। मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने एकजुटता पर बल दिया। पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त और सुभाष चन्द्र सिंह ने व्यवहारिक पक्ष पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, विनय कुमार सिंह, कैलाश यादव, कृष्ण बहादुर रावत, मुन्नालाल साहनी, आशुतोष पांडेय, सुशील कुमार मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज व संचालन महामंत्री अखिलेश मिश्र ने किया।