
— प्रदेश महासचिव बोले, सबका साथ सबका विकास भाजपा सरकार में एक धोखा है
बलिया। चीन से एक बीमारी फैली थी कोरोना, उसी तरह बीजेपी वालों में एक बीमारी फैली है जिसका नाम है बोलोना। यह बीमारी जिसको लग जाती है,उसका दिमाग सुन्न हो जाता है और उलजुलुल, बहकी बहकी बातें करता है। यह कहना है एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान का। दरअसल विधायक केतकी सिंह ने बयान दिया था कि मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग वार्ड बनाया जाए। जिसके बाद से एक तरफ जहां सामाजिक सौहार्द को आघात पहुंची है, वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में लू बहने लगा है।
प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि भाजपा नेत्री का चरित्र इसके विपरीत रहा है। ये मुसलमान के घर जाती हैं, चाय पीती हैं वोट मांगती है, वोट मिलता भी है और आज समाज को बांटने की बात कर रही हैं। पार्टी को 5 से 6 पर्सेंट वोट मुसलमान का जाता है। सबका साथ और सबका विकास क्या एक धोखा है। भाजपा पार्टी और भाजपा के नेताओं को इस पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने अल्पसंख्यक मंत्री और अल्पसंख्यक मोर्चा अपने पार्टी में क्यों बना रखा है। अगर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए मुसलमान इस अस्पताल में इलाज कराने जाएंगे तो उनको किस वार्ड में जगह मिलेगी यह भी बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए। शायद बीजेपी नेत्री को मालूम नहीं कि उत्तर प्रदेश सरकार को पैसा जनता के टैक्स से जाता है और जनता के टैक्स से बने हुए अस्पताल को आज जनता के लिए ही बांटने का काम कर रही हैं।
बलिया की जनता यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी अगर सत्ता में बैठाने का काम करती है तो सत्ता से उखाड़ फेंकने का भी काम करेगी। बलिया में आज नहीं तो कल मेडिकल कॉलेज बनेगा ही। मैं मुख्यमंत्री जी से मांग करूंगा कि इस मेडिकल कॉलेज में एक मानसिक रोग विभाग भी बनाया जाए इसलिए की धीरे-धीरे ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है और उनका उचित इलाज और मार्गदर्शन किया जाना अति आवश्यक है। अंत में उन्होंने कहा कि यदि केतकी सिंह के इस बयान भाजपा द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित नहीं होता उनके खिलाफ हेट स्पीच एक्ट के तहत मुकदमा कायम कराया जाएगा।
(रिपोर्ट- तिलक कुमार)