डीआरएम को गाड़ी पर बैठता देख महिलाओ ने उनकी गाड़ियो का किया घेराव

19 सूत्रीय मांगों को लेकर अल इंडिया लोको पायलट ने दिया धरना
चन्दौली । डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हुई सीबीआई जांच की आंच अभी ठंडी ही नही हुई थी कि डीडीयू रेल प्रबंधक कार्यालय पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ के बैनर तले 19 सूत्रीय मांग को लेकर सैकड़ो लोको पायलट अपने परिवार और बच्चों सहित धरना प्रदर्शन पर बैठ कर विभाग में चल रही भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई जांच की मांग करने लगे ।

घंटो प्रदर्शन के बाद भी जब डीआरएम बाहर नही आये तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और डीआरएम पर तमाम तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाने लगे । कुछ देर बाद जब वार्ता के लिए सात सदस्यी टीम को डीआरएम ने अपने कार्यालय में बुलाया । लेकिन प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे ।

डीआरएम को उल्टे पैर भागना पड़ा कार्यालय
एक समय ऐसा आया कि जब डीआरएम अपने कार्यालय से नीचे उतरे प्रदर्शनकारियों को लगा कि हमारे बीच आकर कुछ आश्वासन देंगे लेकिन डीआरएम को गाड़ी पर बैठता देख सैकड़ो महिलाओ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया । घिरता देख वे गाड़ी से उतर आश्वाशन देकर उन्हें उल्टे पैर कार्यालय में भागना पड़ा ।

आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ कि अभद्रता
डीआरएम की बातों से असंतुष्ट प्रदर्शनकारियों ने डीआरएम कार्यालय पर धावा बोलने का प्रयास किया तभी आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ धक्का मुक्की कर अपशब्दों का किया प्रयोग ।